सी.एम. का रोड शो आज , 59 करोड़ के प्रोजेक्टों का देंगे तोहफा(VIDEO)

6/16/2018 9:43:51 AM

सोनीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार शाम को शहर में रोड शो कर जनता से सीधा संवाद करेंगे। सी.एम. इससे पहले करीब 59 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले प्रोजैक्टों का तोहफा सोनीपत की जनता को देंगे। इसमें लघु सचिवालय का सरल केंद्र, पुरखास रोड आर.ओ.बी., खेवड़ा आई.अी.आई. के अलावा सफियाबाद का 33 के.वी. सब स्टेशन शामिल है। मुख्यमंत्री के रोड शो कार्यक्रम की तैयारियों को मंत्री कविता जैन व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने अंतिम रूप दिया। शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक तथा शैक्षणिक संस्थाओं सहित गैर-सरकारी संगठन सी.एम. का शहर में 60 जगह स्वागत करेंगे।

ये संस्थाएं करेंगी सी.एम. का स्वागत 
गीता भवन गुरुद्वारा से शुरू हो रहे रोड शो में गीता भवन संस्था व लोकतांत्रिक सेनानी संघ, युवा मोर्चा व महिला मोर्चा भाजपा, समाज सेवा समिति व गीता भवन मार्कीट एसोसिएशन, खटीक समाज, गडरियान समाज व योगाभ्यास आश्रम समिति, निरंकारी सत्संग भवन, राधा माधव संकीर्तन मंडल, रेलवे रोड एसोसिएशन व सोनीपत वक्फ  बोर्ड किराएदार समिति, वाल्मीकि समाज, अग्रवाल समाज व युवा वैश्य सभा, चिकित्सक एवं कैमिस्ट एसोसिएशन, पांचाल समाज, सुभाष चौक मार्कीट एसोसिएशन, आटो मार्कीट एसोसिएशन व ट्रक यूनियन, भाजपा खेल प्रकोष्ठ एवं पर्यावरण मित्र मंडली, सैक्टर 23 वैल्फेयर एसोसिएशन व भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन

ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, कच्चे क्वार्टर व अशोक नगर मार्कीट एसोसिएशन, माडल टाऊन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, कश्यप समाज, जैन समाज एवं एस.एस. जैन सभा, काठ मंडी एसोसिएशन व जांगड़ा समाज, पंजाबी जागृति मंच, मनमंदिर एसोसिएशन, वार्ड 18, 19 व गढ़वाली समाज, हरियाणा आयुर्वैदिक मैडीकल बोर्ड, आर्य समाज, पैट्रोल पम्प व गैस एजैंसी एसोसिएशन, पूर्वांचल समाज, झंडी रोड मार्कीट एसोसिएशन, वार्ड 14 वासी, आठ मरला व चार मरला वासी, बालाजी सेवा समिति, कोर्ट रोड हनुमान मंदिर, बालाजी मंदिर सिद्धार्थ कालोनी, रोहिल्ला समाज, दिल्ली रोड एसोसिएशन व महाराणा प्रताप एसोसिएशन, 

जिला व्यापार मंडल व गीता भवन मार्कीट एसोसिएशन, बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर सभा, देवीलाल चौक पर जनजागृति मंच, सैक्टर 14-15 एसोसिएशन, दृष्टि सेवा समिति, ओम शांति, चिंतपूर्णी मंदिर सभा व शिव मंदिर सेवा समिति सैक्टर 15, लखेरा समाज व कपड़ा मार्कीट एसोसिएशन, बैरागी समाज, बीज मार्कीट व भट्ठा एसोसिएशन, वार्ड 3 व श्रीराम मंदिर कार्यकारिणी, जोगी समाज, घुमंतू समाज, गंज बाजार, मुरथल अड्डा, मुरथल ढाबा एसोसिएशन व जैन मंदिर संस्था, श्रीराम चौक पर ब्राह्मण समाज, हाऊसिंग बोर्ड वाली गली के मोड़ पर स्वर्णकार व सुनार एसोसिएशन, राज मोहल्ला के आगे रामलीला कमेटी व प्रजापत समाज, काली माता मंदिर समिति व शक्कर कुंई मंदिर समिति, सब्जी मंडी एसोसिएशन, सैनी समाज, सैन समाज, 360 जटवाड़ा खाप, खाटू श्याम संस्था, बाबा धाम मंदिर समिति, शिव कालोनी, ऋषि कालोनी, सैनीपुरा, जटवाड़ा के नागरिक स्वागत, अभिनंदन के लिए तत्पर रहेंगे।

ई-दिशा केंद्र, आर.ओ.बी. का होगा लोकार्पण, आई.टी.आई. का शिलान्यास 
रोड शो की शुरूआत से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोनीपत को कई तोहफे देंगे। डी.सी. विनय सिंह ने जानकारी दी कि लघु सचिवालय में करीब 4 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से ई-दिशा केंद्र (सरल केंद्र) का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। ई-दिशा केंद्र को मुख्यमंत्री रोड शो के शुभारंभ होने से पहले लोकार्पित करेंगे। साथ ही सफियाबाद में 3 करोड़ 62 लाख रुपए की मदद से स्थापित किए गए बिजली के 33 के.वी. सब-स्टेशन को भी मुख्यमंत्री लोकाॢपत करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री खेवड़ा गांव में स्वीकृत आई.टी.आई. की आधारशिला भी सांकेतिक रूप में लघु सचिवालय में ही रखेंगे। आई.टी.आई. के निर्माण पर करीब 6 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके बाद वे सोनीपत पुरखास मोई रोड पर निर्मित 2 लेनमार्गी फ्लाईओवर (आर.ओ.बी.) को लोकार्पित करेंगे जिसके निर्माण पर लगभग 43 करोड़ 86 लाख रुपए व्यय हुए हैं।

60 स्थानों पर स्वागत के लिए विशेष तैयारी
4 किलोमीटर के रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सामाजिक-धार्मिक संगठन, विभिन्न समाज के पदाधिकारी और भाजपा कार्यकत्र्ता पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। रोड शो के आयोजक शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन एवं मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने संयुक्त तौर पर बताया कि 5 हजार से ज्यादा नागरिक इस रोड शो में शिरकत करेंगे जिसमें सामाजिक-धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता, विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों, आमजन हर 50 मीटर पर अपने स्टाल पर मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन करेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे शहर में 28 बड़े स्वागतद्वार तथा 50 छोटे तोरणद्वार बनाए गए हैं। 

रोड शो को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने की तैयारियां 
मुख्यमंत्री के रोड शो के आयोजन को लेकर सोनीपत युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अशोक करेवड़ी ने युवा मोर्चा की बैठक ली। उन्होंने लगभग 1 हजार से ज्यादा युवा कार्यकत्र्ता पहुंचने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि मोर्चा के कार्यकत्र्ता सोनीपत के पूरे रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ सुरक्षा घेरे के रूप में रहेंगे।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में जो भी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री युवा मोर्चा की लगाकर जाएंगे युवा मोर्चा उस जिम्मेदारी को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाएगा। इस मौके पर रजनीश मलिक, वरुण जैन, प्रवीण दहिया, सितेंद्र राणा, रविंद्र मलिक, मुकेश बत्तरा, साहिल, विनीत छिक्कारा, नीरज खापरा, अमित जैन, राजेश दलाल, संदीप राणा, प्रदीप नांदल, नीरज गर्ग, नितेश बाटला आदि मौजूद रहे।
 

Deepak Paul