आधुनिक सुविधाओं से लैस मीडिया सेंटर का मंगलवार को उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

10/10/2022 11:09:22 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों को नया मीडिया सेंटर सुपुर्द करेंगे। हरियाणा सचिवालय की आठवीं मंजिल पर बनाया गया यह मीडिया सेंटर पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। मंगलवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। हरियाणा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के डायरेक्टर जनरल डॉ अमित अग्रवाल के व्यक्तिगत प्रयासों से पत्रकार और छायाकारों की यह पुरानी मांग पूरी हो पाई है। सरकार द्वारा हरियाणा सचिवालय में ही पत्रकारों के लिए पहले से ही मीडिया सेंटर बनाया गया था, लेकिन आधुनिकता के इस दौर में मीडिया कर्मी और अधिक सुविधाओं और संसाधनों को ध्यान में रखते हुए नया मीडिया सेंटर बनाया गया है। पुराने मीडिया सेंटर में कई खामियां होने के कारण यह मांग काफी समय से उठाई भी जा रही थी। डॉ अमित अग्रवाल के निजी अनुरोध पर इसे उचित समझते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इसे अमलीजामा पहना दिया। 

 

 

बता दें कि लंबे समय से मीडियाकर्मी की इस मांग पर अमित अग्रवाल ने व्यक्तिगत दिलचस्पी दिखाई और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हरी झंडी मिलने के बाद आधुनिक सुविधाओं से लैस मीडिया सेंटर के आदेश जारी हुए। अब यह बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है। बता दें कि यहां ना केवल हरियाणा की कवरेज करने वाले मीडियाकर्मियों के बैठने की उचित और आरामदायक व्यवस्था है, बल्कि इसके साथ-साथ बेहद हाईटेक संसाधनों का भी इंतजाम किया गया है। काफी संख्या में बेहतरीन कंप्यूटर-ब्रॉडबैंड समेत मीडिया कर्मियों की जरूरत के सभी संसाधन उपलब्ध हैं। मीडिया कर्मियों को इससे अपना कार्य करने में काफी लाभ होगा। वह अपने-अपने संस्थानों में कवरेज की गई वीडियो और खबरें हाई स्पीड से पहुंच पाएंगे। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan