सीएम फ्लाइंग ने की झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक वाले अस्पताल और लैब पर रेड

3/9/2023 9:41:08 PM

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : सीएम फ्लाइंग की टीम ने मानेसर के गांव नाहरपुर कासन में रेड कर झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक वाले अस्पताल और लैब का भंडाफोड़ किया है। आरोपी ने क्लीनिक को अस्पताल बनाकर मरीजों को भर्ती किया हुआ था और उन्हें ड्रिप के जरिए दवाएं दी जा रही थी। टीम ने यहां दवाएं व कुछ ब्लड सैंपल व रिपोर्ट कब्जे में ली हैं। 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

 

सीएम फ्लाइंग की टीम ने यह कार्रवाई सूचना के आधार पर की है। टीम को सूचना मिली थी कि बिना डिग्री के डॉक्टर द्वारा एक क्लीनिक चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं उसने लैब भी बनाई हुई है। इस पर जब टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि राजू यादव नामक व्यक्ति द्वारा यह लैब और क्लीनिक चलाया जा रहा है। इस क्लीनिक में दो मरीजों को भर्ती कर ग्लूकोज लगाया हुआ था। टीम ने जब राजू यादव से अस्पताल व लैब चलाने का लाइसेंस मांगा तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इस पर टीम ने उसके खिलाफ मानेसर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। 

Content Writer

Pawan Kumar Sethi