CNG लाइन में लगी भीषण आग, 2 गाड़िया हुई राख, कई किलोमीटर दूर तक दिखी लपटें

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 05:26 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला है। आरडी सिटी के पास CNG लाइन में भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी ज्यादा थी कि आसमान में धुएं का काला गुब्बारा भी छा गया। इस आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगी. सूचना मिलते ही दमकल की एक दर्ज़न से ज्यादा गाड़ियों को मोके पर भेजा गया, जिसने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग  पाया। इस घटना में २ दमकल कर्मियों सहित एक महिला पुलिसकर्मी घायल  गए जिन्हे इलाज के लिए  भर्ती कराया गया है। इस आगजनी की घटना ने वहां खड़ी दो गाड़ियां भी अपनी चपेट में आ गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

दमकल अधिकारियों की माने तो पहले उन्हें सूचना मिली थी कि आरडी सिटी के पास 2 गाड़ियों में आग लगी है जिस पर दमकल की 4 गाड़ियों को भेज दिया गया। यहां जब दमकल  कर्मियों ने गाड़ियों की आग को बुझाया तो अचानक यहां से गुजर रही CNG लाइन लीक हो गई और उसमे आग लग गई। इस पर टीम ने दमकल केंद्र को सूचना देते हुए और गाड़ियों को बुलाया। आग की चपेट में दो दमकल कर्मी आ गए जिन्हे अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मोके पर पहुंची और इस पूरे रोड को बंद करते हुए दमकल कर्मियों की आग बुझाने में मदद करने लगे। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी भी घायल हो गई। जिसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

 

अधिकारियों की माने तो शुरुआती जांच में सामने आया कि आग लगने की घटना के ठीक नीचे से गैस पाइपलाइन भी जा रही थी। वहां पर भी लीकेज हुई, जिसके कारण आग ने भयानक रूप ले लिया। इसके बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। प्राथमिकता यह थी कि आसपास मौजूद लोगों को वहां से हटाया जाए और इलाके को खाली कराया जाए। आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि आरडी सिटी से वजीराबाद जाने वाली सड़क को भी बंद कर रूट को डायवर्ट किया गया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। विभाग का कहना है कि आग लगने के कारण क्या रहे इसकी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static