यात्रियों को मिलेगा लाभ, त्योहार को देखते हुए इन ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे डिब्बे...देखें सूची

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 12:11 PM (IST)

रेवाड़ी: आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थायी रूप से बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को काफी लाभ होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 22471/22472 बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 1 मार्च से 31 मार्च और दिल्ली सराय से 3 मार्च से 2 अप्रैल तक 1 सेकण्ड एसी व 2 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की जाएगी। गाड़ी संख्या 20473/20474 दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 1 से 31 मार्च और उदयपुर सिटी से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 सैकंड एसी व 2 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की जाएगी। गाड़ी संख्या 19611/19614 अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 1 से 31 मार्च तक तथा अमृतसर से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

गाड़ी संख्या 19613/19612 अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 1 से 31 मार्च तक तथा अमृतसर से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 12065/12066 अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में 1 से 31 मार्च तक 1 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 1 से 31 मार्च तक तथा दिल्ली कैंट से 3 मार्च से 2 अप्रैल तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 14717/14718 बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 3 से 31 मार्च तक एवं हरिद्वार से दिनांक 4 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

गाड़ी संख्या 12988/12987 अजमेर-सियालदाह-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 1 से 15 मार्च तक सियालदाह से 2 मार्च से 16 मार्च तक 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 12985/12986 जयपुर-दिल्ली सराय- जयपुर डबलडेकर रेलसेवा 1 से 31 मार्च तक 1 एक्जिक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static