(VIDEO) फतेहाबाद में टॉयलेट सीट के अंदर घुसा कोबरा, रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 03:26 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : हरियाणा के फतेहाबाद जिले में घर के शौचालय में काले रंग का कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। घर का एक शख्स शौचालय का गेट खोलकर अंदर जाने लगा तो उसको अंदर सांप दिखा। सांप को देखकर उसके होश उड़ गए। सांप को देखने के बाद उसने चिल्लाकर अपने घर के सदस्यों को बुलाया। सांप देखने के लिए मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ भी जुट गई। 

सांप को निकालने के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन सांप बाहर नहीं निकल पा रहा था। जब सांप को निकालने के सारे प्रयास फेल हो गए तो उन्होंने स्नेक कैचर पवन जोगपाल को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पवन जोगपाल मौके पर पहुंचा, जिसके बाद स्नेक कैचर पवन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू कर लिया गया। स्नेक कैचर ने अनुभव और सूझबूझ से सांप के वार से खुद को सुरक्षित रखते हुए ब्लैक कोबरा सांप का रेस्क्यू किया।

स्नैक कैचर को बुलाया

पवन जोगपाल ने बताया कि गांव ढिंगसरा से हमारे पास कॉल आया था। फोन पर शख्स बता रहा था कि सुबह से टॉयलेट सीट के अंदर एक सांप घुसा हुआ है जो निकालने का नाम नहीं ले रहा है। जब हममें वहां पर पहुंच कर देखा तो सांप टॉयलेट की सीट के अंदर थोड़ा सा दिखाई दे रहा था। यह कोबरा सांप था, फिर हमने उस टॉयलेट सीट के अंदर पानी डाला और वह कोबरा बाहर आ गया।
 
सांप के काटने पर अस्पताल जाएं

पवन जोगपाल ने कहा कि बारिश के मौसम में टॉयलेट या बाथरूम को अच्छी तरह से जांच ले। क्योंकि सांप कहीं पर भी घुस सकता है। इस मौसम में सावधानी बरतें क्योंकि इन दिनों में सांप के काटने के बहुत ज्यादा कैस आ रहे हैं। इसलिए गर्मियों में थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए हैं। रात के समय निकलते वक्त हाथ में टॉर्च रखें और सांप के काटने के बाद में किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरतें। सांप के कांटने पर सीधा अस्पताल जाए ताकि जान बच सके। झाड़ फूंक के चक्कर में बिल्कुल ना पड़े।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static