Haryana Weather : अभी और सताएगी सर्दी, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

1/29/2024 8:43:13 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा में 48 घंटे के बाद फिर से कोल्ड डे की शुरुआत हो गई है। मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में ये बदलाव हो रहा है। अब 30 जनवरी से फिर हरियाणा के अधिकांश जिलों में बादल छाएंगें, साथ ही 5 फरवरी तक बारिश के आसार बने रहेंगे।

2 दिन की धूप से मिली थी राहत

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले दो दिनों में धूप निकलने से दिन के समय राहत मिल रही थी। इसके साथ दिन के तापमान में बढ़ोतरी भी देखी गई थी। करीब एक माह बाद दिन का तापमान सामान्य से ऊपर या इसके करीब पहुंचा था। 

30 जनवरी को भी बारिश होने के आसार 

मौसम के इस बदलाव के कारण सूबे के कुछ जिलों में 30 जनवरी को भी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। 1 दिसंबर के बाद से राज्य में बारिश नहीं हुई है। जबकि आमतौर पर जनवरी में अच्छी बारिश होती रही है। इससे पहले 2016 में सबसे कम बारिश शून्य के करीब दर्ज की गई थी, जबकि साल 2022 में पूरे महीने में 143 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 2011 के बाद यह पहली बार है, जब जनवरी में बारिश नहीं हुई।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 

Content Writer

Manisha rana