शीत लहर के चलते गिरा तापमान, हड्डियों तक को कंपा देने का एहसास करा रही सर्दी

12/31/2020 10:30:57 AM

कुरुक्षेत्र : पिछले कई दिनों से हड्डियों तक को कंपा देने का अहसास सर्दी करा रही है। जिसका जन जीवन पर साफ असर देखने को मिल रहा है। बुधवार को भी सूर्य देवता की कोई विशेष कृपा नहीं मिली है। हालांकि लोग अपने रूटिन के कार्यों को पूरा कर पा रहे हैं। आने वाले दिनों में सर्दी का यह अहसास अभी और भी परेशान करने वाला है। 

चिकित्सा विशेषज्ञ डा. संदीप छाबड़ा के अनुसार इन दिनों में किसी भी स्तर पर बरती जाने वाली लापरवाही परेशानी को ज्यादा बढ़ा सकती है। मिली जानकारी के अनुसार कड़ाके की सर्दी के चलते सुबह और शाम के समय में लोग घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। कई दिनों से सर्द हवाएं चलने और गलन से हर कोई कांप रहा है। सर्दी बढऩे के साथ छोटे बच्चों के साथ बुजुर्गों बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। कृषि विशेषज्ञ डा. सी.बी. सिंह ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि कड़ाके की सर्दी से पशुओं को भी बचाकर रखें। पोल्ट्री पक्षियों को रात के समय आवश्यकतानुसार कृत्रिम उष्मा प्रदान करें।

Manisha rana