ठंड का कहर: हिसार में किसान की मौत, एक बच्चे का पिता था मृतक

1/14/2022 11:05:37 AM

हिसार : जिले में इन दिनों हाड कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। इसके कारण गांव नाड़ा के किसान शमशेर (43) की बुधवार शाम को मौत हो गई। हालांकि उसके विसरा की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में ठंड से होने वाली यह पहली मौत है। नारनौंद थाना पुलिस ने इस संबंध में इत्तेफाकिया कार्रवाई की है।

नाड़ा गांव के सुखबीर सिंह ने बताया कि उनका भाई शमशेर एक बच्चे का पिता था। मंगलवार की रात वह पशुओं की रखवाली के लिए खेत में गया था और बुधवार को दिन में खेत में पानी लगाने लगा। जब दोपहर बाद घर लौटा तो उसे कंपकपी लगी हुई थी। परिजन उसे बरवाला के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे रैफर कर दिया गया। यहां आने पर डॉक्टर ने चैकअप कर उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में शव का पोस्टमार्टम मोर्चरी में किया गया। डॉ. नवनीत का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मृतक की मौत ठंड से होना पाया है। हालांकि पूरी स्थिति विसरा रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana