सोशल मीडिया के माध्यम से चंदा इकट्ठा कर भारत भिजवाया गया गुरप्रीत का शव

2/15/2019 11:31:30 AM

पिहोवा(बंसल): जे.पी. कालोनी निवासी गुरप्रीत सिंह (28) की आस्ट्रेलिया के सिडनी के लिवरपूल में संदिग्ध मौत होने के 12वें दिन उसका शव वीरवार सुबह घर पहुंचा। उसके बाद गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पिता सुरजीत सिंह ने बताया कि जब उन्होंने अपने बेटे का शव ताबूत से निकाला तो कहीं से भी यह नहीं लग रहा था कि गुरप्रीत ने सुसाइड किया है।

पूरा शरीर डाक्टरों द्वारा कैमिकल लगाने के कारण काला था। उन्होंने बताया कि गुरप्रीत का शव भारत भेजने के लिए वे आस्ट्रेलिया में उनके पड़ोस में रहने वाले शंटी के आभारी हैं जिसने वहां सोशल मीडिया के माध्यम से चंदा इकट्ठा शव भारत भिजवाने में मदद की। उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक गुरप्रीत की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अभी गुरप्रीत का लैपटॉप व मोबाइल फोन वहां की पुलिस के कब्जे में है। रिपोर्ट आने के बाद ही गुरप्रीत की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। गुरप्रीत के 2 रूम पार्टनर्स को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हुआ है।

Deepak Paul