65% से कम हाजिरी वाले स्टूडेंट्स को कॉलेज प्रबंधन ने दिखाया बाहर का रास्ता

11/15/2018 6:17:20 PM

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़):  झज्जर-बहादुरगढ़ रोड पर स्थित नेहरू कॉलेज के प्रबंधन ने कॉलेज में पढ़ने वाले करीब ढाई सौ से 300 छात्रों को उनकी 65% कम हाजिरी होने के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कॉलेज प्रबंधन की इस कार्यशैली से नाराज होकर असंतुष्ट छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन की इस कार्यशैली से उनकी पढ़ाई चौपट हो गई है।  

इस मामले में कॉलेज से जुड़े एक प्रवक्ता का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन ने 65% से कम हाजिरी वाले जिन छात्र-छात्राओं को बाहर का रास्ता दिखाया है। उनकी रुचि पढ़ाई में न रहकर केवल बाहर घूमने की ही रही है। इसी के चलते कॉलेज प्रबंधन को यह फैसला लेना पड़ा है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को इनकी कम हाजरी के लिए समय-समय पर आगाह किया जाता रहा है।

इसके बावजूद भी इन्होंने कॉलेज में नियमित आने की वजह लापरवाही करना ही बेहतर समझा। कॉलेज प्रबंधन ने इन छात्र-छात्राओं को अपने अभिभावकों को कॉलेज में बुलाकर लाने के लिए कहा है। ताकि उन्हें उनके बच्चों की दिनचर्या व कॉलेज से गैरहाजिर रहने की स्थिति से अवगत कराया जा सकें।

Rakhi Yadav