पुलिस की सराहनीय पहल: सिलेंडर के लिए भटकने की जरूरत नहीं, खाकी पहुंचाएगी ऑक्सीजन

5/16/2021 11:17:34 AM

 

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : विपदा की इस घड़ी में हर कोई किसी ना किसी प्रकार से मदद के लिए आगे आ रहा है। खाकी पर हमेशा सवाल उठते हैं लेकिन कोरोना काल में खाकी लगातार बेहतर काम कर अपनी छवि बेहतर करने में लगी है। इसी कड़ी में यदि आप को सिलेंडर की जरूरत है, तो घबराने एवं भटकने की जरूरत नहीं है। खाकी ही आपके पास ऑक्सीजन पहुंचाएगी। प्रदेश सरकार ने पुलिस को कोरोना मरीजों की मदद के लिए पहले ही वाहन उपलब्ध करा दिए थे और अब इन्हीं वाहनों से खाकी जरूरतमंद के यहां ऑक्सीजन पहुंचा रही है।

असल में जिन लोगों को सिलेंडर की जरूरत है उसे http://oxygenhry.in इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जरूरत के अनुसार पुलिस  सूचना देगी और इसके बाद आपके यहां ऑक्सीजन का सिलेंडर पहुंच जाएगा। यह सेवा पूरी तरह फ्री है।  पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल के अनुसार जिले में संक्रमण बहुत है, बड़ी संख्या में लोग होम आइसोलेशन में हैं, इसी के चलते काफी लोगों को घर पर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए हमने यह सुविधा शुरू की है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana