जेट कंपनी से बिजनेस डील के नाम पर 1.40 करोड़ की ठगी, कंपनी का डॉयरेक्टर गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 10:08 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): जेट/प्राइवेट प्लेन उपलब्ध कराने वाली कंपनी के साथ बिजनेस डील के नाम पर इन्वेस्टमेंट कराकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने पार्क डेवलपमेंट करने वाली कंपनी का आरोपी डॉयरेक्टर को गिरफ्तार किया है। कंपनी डायरेक्टर पर बिजनेस डील के नाम पर 1.40 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। आर्थिक अपराध शाखा-2, गुरुग्राम से जांच करने के बाद राजेंद्र पार्क थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

जेट कंपनी की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया कि उनकी कंपनी (विंडबोरन एयर प्राइवेट लिमिटेड ) किराए पर प्राइवेट जेट उपलब्ध कराने वाली कंपनी है। वर्ल्ड वाइड जू डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से उनकी कंपनी में संपर्क किया गया। यह कंपनी देश व विदेश में सोसाइटी व कॉरपोरेट ऑफिस में पार्क डेवलपमेंट करने का काम करती है। इस कंपनी ने बताया कि उनके क्लाइंट इंडिया से व विदेश से आते जाते हैं। जिनको चार्टर प्लेन की आवश्यकता होती है। उनकी कंपनी के साथ चार्टर प्लेन उपलब्ध कराने के बारे में 27 मार्च को एक डील की गई। जिसके लिए जेट कंपनी को विश्वास में लेकर 2 करोड़ 40 लाख का इन्वेस्टमेंट के बारे में बताया गया। जिसके बाद जेट कंपनी ने 15 अप्रैल को 02 करोड़ 40 लाख की राशि वर्ल्डवाइड जूं डेवलेपर प्राइवेट लिमिटेड के नाम चेक के माध्यम कर दी, लेकिन वर्ल्डवाइड जूं प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा समझौते के अनुसार ना कोई बिजनेस प्लान व डील के अनुसार कोई काम किया न संबंधित कागजात उपलब्ध कराए।

 

जेट कंपनी की ओर से जब अपनी इंवेस्टमेंट की हुई राशि लौटाने की बात कही गई तो वर्ल्डवाइड जूं प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चेक दिया गया। जो बैंक से भुनाने पर बाउंस हो गया। छह/सात मई को वर्ल्ड वाइड जू डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा एक करोड़ रुपए जेट कंपनी को दिए गए। उपरोक्त वर्ल्ड वाइड जू डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर द्वारा बिजनेस प्लान का झूठा वादा करके व संबंधित कागजात उपलब्ध न कराकर जेट कंपनी से 1 करोड़ 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। शिकायत मिलने पर राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। वहीं केस की जांच आर्थिक अपराध शाखा-2, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा किया गया। जिसके बाद आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने आरोपी कंपनी के डायरेक्टर को राजस्थान के जयपुर से काबू कर लिया।

 

आरोपी की पहचान गुडग़ांव के राकेश शर्मा (42 वर्ष) के रूप में हुई। एमबीए किए हुए राकेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह वर्ल्ड वाइड जू डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर है। उनकी कम्पनी देश व विदेश में बड़े पार्क डेवलपमेंट करने काम करती है। उसने शिकायकर्ता के साथ इंडिया से बाहर के लोगों को चार्टर प्लेन किराए पर दिलाने की बिजनेस डील के नाम पर 02 करोड़ 40 लाख रुपए अपनी कंपनी के खाते में ट्रांसफर करवाए थे। वहीं बिजनेस डील के नाम शिकायकर्ता अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर धोखाधडी करने की वारदात को अंजाम दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static