कंपनी कर्मी ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 08:29 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर थाना एरिया में कंपनी कर्मी ने अपने किराए के रूम में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एफएसएल व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की टीम ने कमरे का निरीक्षण कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी अनुसार हरियाणा के सिरसा निवासी विजय कुमार (29) मानेसर क्षेत्र में एक कंपनी में नौकरी करता था। वह यहां किराए के मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि विजय कुमार के ताऊ का देहांत होने के चलते वह दो दिन पहले ही गांव से वापस गुरुग्राम आया था। शुक्रवार की सांय विजय कुमार ने अपने कमरे पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एफएसएल व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की टीम ने कमरे का निरीक्षण कराया।
जांच अधिकारी अनिल ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार वालों के बयान दर्ज किए गए हैं। कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच की जा रही है। कोई संदिग्ध बात सामने आती है तो उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।