कंपनी कर्मचारी से मारपीट कर लूट

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 11:33 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): पचगांव चौक के पास एक कंपनी कर्मचारी से मारपीट कर लूट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के साथ यह वारदात उस वक्त हुई जब वह कंपनी से ड्यूटी समाप्त कर अपने किराए के मकान पर लौट रहा था। इस दौरान तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और मारपीट कर उससे नकदी व मोबाइल छीन लिया। बिलासपुर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से फतेहाबाद निवासी बलजिंद्र कुमार ने शिकायत में कहा कि वह बिनौला गांव में किराए पर रहते हैं और आईएमटी मानेसर की एक निजी कंपनी में काम करते हैं।  30 अक्टूबर रात करीब 11:30 बजे वह ड्यूटी खत्म करके अपने किराए के मकान पर लौट रहे थे। जैसे ही वह पचगांव चौक से लगभग 200 मीटर आगे जयपुर रोड (बिलासपुर की ओर) पहुंचे, तभी अचानक तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें पकड़ लिया।

 

विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें डंडों से बेरहमी से पीटा और उनकी जेब से 400 रुपए नकद व उनका मोबाइल फोन छीन लिया। मारपीट में बलजिंद्र कुमार को चोटें आईं, जिसके बाद उन्होंने अपना इलाज कराया और फिर शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे। उनकी एमएलआर रिपोर्ट में तीन चोटें होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(6) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static