निवेशकों के करोड़ों हड़पने पर कंपनी का सीईओ और मैनेजर काबू
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 07:00 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_24_096027833arrested2.jpg)
जींद: शहर थाना सफीदों पुलिस ने निवेशकों के साथ लगभग 12 करोड़ की धोखाधड़ी करने करने वाली कंपनी के सीइओ और उसकी मैनेजर पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
सफीदों के वार्ड दो निवासी नवीन और अन्य निवेशकों ने 9 अक्तूबर 2024 को पुलिस में दी शिकायत में बताया था कि अप्रैल 2022 में उसका संपर्क जीएफ एक्स अकादमी प्राइवेट लिमिटेड के एमडी रिंकू ढांडा, उसकी सीएमडी पत्नी सोनिया, कंपनी के सीईओ निर्दोष और उसकी मैनेजर पत्नी अंजलि से हुआ था।
आरोपियों ने बताया था कि उनकी कंपनी 40 माह में निवेश राशि का दोगुना कर देती है। उन्होंने फिर बड़े-बड़े सेमिनार किए। इससे वह झांसे में आकर अपने जानकारों और रिश्तेदारों समेत 1500 लोगों को जोड़कर लगभग साढ़े 12 करोड़ का निवेश कंपनी में कर लिया।
दिसंबर तक लोगों के खातों में राशि आती रही। इसके बाद राशि आनी बंद हो गई। जब उन्होंने कंपनी के मालिकों से पूछा तो महीना दर महीना उन्हें टरकाते रहे। काफी कोशिश के बाद भी आरोपियों ने उनकी निवेश राशि का नहीं लौटाया। शहर थाना पुलिस ने नवीन और अन्य निवेशकों की शिकायत पर निवेश कंपनी के रिंकू ढांडा, सोनिया, निर्दोष कुमार, उसकी पत्नी अंजलि के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंपनी के सीईओ निर्दोष उसकी मैनेजर पत्नी अंजलि को गिरफ्तार कर लिया है।