फोन पर मिली दुकानें खुलने की शिकायत, SDM ने अकेले संभाला बंद करवाने का मोर्चा

8/23/2020 4:43:30 PM

अंबाला(अमन): हरियाणा में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा फैसला लेते हर शनिवार और रविवार को  पूरी तरह से बन्द का एलान किया था, सिर्फ एसेंशियल सर्विसिस को खुला रखने की छूट दी गई है। अगर देखा जाए तो अंबाला छावनी के विचारों में कपड़ा जूते चप्पल और कई तरह की दुकानें तो बंद है पर होटल रेस्टोरेंट और ढाबे पूरी तरह खुले रहे। इन्हें बंद कराने में पुलिस और नगर परिषद पूरी तरह नाकाम रही, वहीं अंबाला के एसडीएम ने खुद उन्हें बंद कराने की कमान अपने हाथों में ली और अकेले ही दुकाने बंद करवाने निकल गए। एसडीएम ने   देखा कि बाज़ारो में कई दुकाने भी खुली है जिसे उन्होंने बंद करवाया।

 इस बारे में एसडीएम अंबाला सुभाष सिहाग ने बताया कि उन्हें फोन पर कई शिकायतें मिली कि अंबाला छावनी में कई दुकानें और ढाबे खुले हैं।  जब वह शहर के दौरे पर निकला तो उन्होंने पाया कि शहर के कई होटल और बस स्टैंड के पास कई ढाबे खुले हैं जिन्हें उन्होंने खुद बंद करवाया, वहीं बाज़ारो में दुकानदारों ने बताया कि उनकी दूकान करियाना में  इसीलिए उन्होंने नगर परिषद् के आदेश के बाद खोली है।

Isha