कंगना रणौत के खिलाफ हांसी की पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत

11/14/2021 12:03:03 PM

हिसार: अभिनेत्री कंगना रणौत के एक शो में आजादी को भीख बताने पर उनका विरोध हो रहा है। हांसी की अधिवक्ता सुनीता ने हांसी की पुलिस अधीक्षक निकिता गहलोत को एक शिकायत देकर कंगना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।

सुनीता ने कहा कि भारत की आजादी के लिए देश के हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी कुर्बानियां दीं। 15 अगस्त 1947 को अंग्रेज भारत छोड़ने पर मजबूर हुए। उस दिन भारत के लोगों को आजादी की सांस नसीब हुई थी। कंगना रणौत ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए जानबूझकर देश की अखंडता और एकता को चोट पहुंचाने वाला बयान दिया है। देश के लिए जान गंवाने वाले शहीदों के प्रति नफरत फैलाने का काम किया है। शहीदों का अपमान करने का काम किया है। उनके खिलाफ सीधा-सीधा राजद्रोह और शहीदों व देश का अपमान का मामला बनता है। जो आईपीसी की धारा 153 और 124 के तहत गंभीर अपराध है। उन्होंने कंगना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।

  

Content Writer

Isha