HSSC परीक्षा में ब्राह्मण समाज के अपमान के खिलाफ शिकायत दर्ज

5/6/2018 10:54:40 AM

बहादुरगढ़(भारद्वाज): 10 अप्रैल को हुई एच.एस.एस.सी. जे.ई. सिविल की परीक्षा में ब्राह्मण समाज को अपमानित करने वाला सवाल पूछने के खिलाफ बहादुरगढ़ के एक शख्स ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी मामला दर्ज नहीं हो पाया है। बहादुरगढ़ की बोम्बे गली निवासी हेमंत ने यह शिकायत दी है। उनके अधिवक्ता दीपक वशिष्ठ का कहना है कि इस परीक्षा में एक सवाल पूछा गया था कि हरियाणा में क्या देखना अपशगुन माना जाता है।

इसके जवाब के विकल्प में ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी की गई है। जो पूर्ण रूप से गलत और गैर-कानूनी है। इसको लेकर एच.एस.एस.सी. चेयरमैन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उधर, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। शहर थाना प्रभारी ललित कुमार का कहना था कि वे अभी छुट्टी पर हैं। ड्यूटी पर आने के बाद ही इस पर कुछ कह पाएंगे।
 

Deepak Paul