राम के नाम पर वोट मांग बुरे फंसे अशोक तंवर, चुनाव आयोग पहुंची शिकायत

4/19/2024 6:29:31 PM

टोहाना(सुशील सिंगला): सिरसा लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ अशोक तंवर के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता ने अशोक तंवर भगवान राम के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगया है। सामाजिक कार्यकर्ता धीरज बाबा ने कहा कि शिकायत पर चुनाव आयोग द्वारा 14 घंटे में संज्ञान नहीं लिया गया तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। 

सिरसा लोकसभा से बीजेपी की उम्मीदवार डॉक्टर अशोक तंवर ने बीते दिनों टोहाना में एक प्रेस वार्ता की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डाला जाने वाला वोट प्रभु श्री राम के चरणों में जाएगा। इसके बाद टोहाना के सामाजिक कार्यकर्ता धीरज गाबा के द्वारा चुनाव आयोग को इस मामले में सी विजिल के माध्यम से शिकायत की है। 

 धीरज गाबा का कहना है धार्मिक भावनाओं को भड़काकर अशोक तंवर लोगों से वोटो की अपील कर रहे हैं। इस मामले में चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। धीरज गाबा ने कहा कि आज उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है और अगर चुनाव आयोग 24 घंटे में इस मामले में संज्ञान नहीं लेता तो वह कोर्ट का सहारा लेंगे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Content Editor

Saurabh Pal