Haryana: अब खराब सड़कों की ऑनलाइन कर सकेंगे शिकायत, ''म्हारी सड़क'' App से हुआ काम आसान

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 07:22 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में 'म्हारी सड़क (हरपथ)' मोबाइल एप्लिकेशन की लॉन्चिंग की। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से नागरिक खराब सड़कों, गड्ढों या अन्य सड़क-संबंधी समस्याओं की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे। उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन से सड़क की तस्वीर और GPS लोकेशन अपलोड कर सीधे सरकार तक जानकारी भेज पाएंगे। शिकायत दर्ज होते ही यह संबंधित विभाग, जैसे लोक निर्माण विभाग (PWD), तक पहुंच जाएगी।

ऐप में ट्रैक कर सकेंगे शिकायत

इस ऐप की खासियत यह है कि यह शिकायत को जियो-टैग करता है, जिससे स्थान की सटीक जानकारी मिलती है। नागरिक अपनी शिकायत की स्थिति भी ऐप में ट्रैक कर सकते हैं। फील्ड अधिकारी नियमित रूप से सड़क मरम्मत की प्रगति से जुड़ी अपडेट साझा करेंगे।

गूगल प्ले स्टोर से कर सकेंगे डाउनलोड 

हरपथ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है। सरकार का उद्देश्य इस नागरिक प्रतिक्रिया प्रणाली के माध्यम से सड़कों की गुणवत्ता सुधारना और जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। सरकार का दावा है कि इस पहल से सड़क रखरखाव में पारदर्शिता बढ़ेगी और नागरिकों को समस्याओं के समाधान की वास्तविक स्थिति जानने में आसानी होगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static