बड़ा फैसला: अशोक खेमका व संजीव वर्मा की शिकायतों की होगी जांच, एक-दूसरे पर लगाए थे ये आरोप

11/29/2023 10:41:53 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों अशोक खेमका और संजीव वर्मा के बीच चल रहे विवाद के जांच का आदेश हरियाणा सरकार ने जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारियों ने एक-दूसरे के खिलाफ पद के दुरुपयोग, गलत नियुक्तियों समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों की जांच के लिए सरकार ने गृह सचिव और वित्तायुक्त टीवीएसएन प्रसाद को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

गौरतलब है कि दोनों ही आईएएस अधिकारियों ने एक-दूसरे खिलाफ जांच के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र भी लिखे हैं। लंबे समय से चल रहे इस विवाद को देखते हुए अब हरियाणा सरकार ने दोनों ही आईएएस के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच का फैसला लिया है। इस संबंध में मंगलवार को सरकार ने जांच का आदेश जारी किया है। जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि ये आरोप सही हैं या झूठे हैं। 


(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana