6 महीने की मोहलत देने के बाद भी खाली नहीं किया काम्प्लैक्स, SDM ने दोनों गेट पर जड़ा ताला

1/1/2020 10:12:38 AM

अम्बाला छावनी (हरिंद्र) : 6 महीने की मोहलत के बाद भी जब छावनी स्थित एस.डी.एम. काम्प्लैक्स खाली नहीं हुआ तो एस.डी.एम. ने सख्त फैसला लेते हुए काम्प्लैक्स के दोनों गेट पर ताला जड़ दिया। हालांकि इस दौरान हल्का विरोध भी जताया गया। लेकिन एस.डी.एम. ने जनहित में लिए गए फैसले को बरकरार रखा। छावनी में एक छत के नीचे ही आमजन से जुड़ी सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के मकसद से गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा लघु सचिवालय का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया।

काम तेजी से हो रहा था, लेकिन एस.डी.एम. काम्प्लैक्स के खाली न होने के कारण काम में रुकावट आ रही थी। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशानुसार एस.डी.एम. छावनी ने डीड राइटर, वकील और अन्य लोगों को रुक्मणि देवी हाल में शिफ्ट करने की योजना बनाई।

योजना को सही रूप देने के लिए रुक्मणि देवी हाल की खाली जगह को 2 अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया। एक हिस्से में जहां बच्चों को सैंट्रल स्टेट लाइब्रेरी की सभी पुस्तकें उपलब्ध होंगी तो वहीं अन्य लोग भी अपने कार्य को सुचारू रूप से कर सकेंगे। इसलिए उन लोगों के बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था की गई।

Isha