उप तहसील कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटरों ने की हेराफेरी, मामला दर्ज(VIDEO)

3/24/2018 2:02:44 PM

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना के खानपुर गांव में स्थित उप तहसील कार्यालय में काम करने वाले दो कंप्यूटर ऑपरेटरों पर राजस्व रिकार्ड में हेराफेरी करने का मामला सामने अाया है। इस मामले की जानकारी होने के बाद नायब तहसीलदार हवा सिंह पूनिया ने दो कंप्यूटर ऑपरेटरों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है।

गांव खानपुर कलां स्थित उप तहसील दार पूनिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि  उनके कार्यालय में मुकेश और दीपक बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात हैं। पिछले दिनों एक व्यक्ति ने तहसील के अधिकारियों को शिकायत दी कि उसने किसी बैंक से लोन नहीं लिया है, लेकिन रिकार्ड में लोन चढ़ा दिया गया है। इस दौरान एक फर्जी रजिस्ट्री भी करवा दी गई।

जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि ऑपरेटर मुकेश ने किसी अन्य की मल्कियत की जमीन पर किसी दूसरे व्यक्ति का बैंक लोन चढ़ा दिया। वहीं अारोपी दीपक ने जमाबंदी में किसी दूसरे व्यक्ति के नाम मल्कियत तबदील कर चार कनाल जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवा दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दोनों अाॅपरेटरों के खिलाफ धोखाधड़ी व हेराफेरी करने का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Punjab Kesari