कम्प्यूटर टीचर्स ने शुरू किया आमरण अनशन

8/11/2018 1:53:24 PM

पंचकूला (धरणी): लंबे समय से  मांगों को लेकर लड़ाई  लड़ रहे प्रदेश के 2200 कम्प्यूटर टीचर्स ने सरकार के ढुलमुल रैवये के चलते स्कूलों का पूर्ण बहिष्कार कर दिया है। इसके साथ ही शिक्षक संघ में अपने आंदोलन को और तेज करते हुए आमरण अनशन शुरू कर दिया। गौरतलब है प्रदेश कि सरकारी स्कूलों में तकनीकी शिक्षा दे रहे कम्प्यूटर टीचर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। 28 मई से शुरू अनिश्चितकालीन धरने को शिक्षकों ने अब आमरण अनशन में बदलकर संघर्ष को और तेज कर दिया है जिससे आने वाले समय में सरकार की मुश्किलें बढऩे की संभावना है।

8 महीने पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद एक आधिकारिक बैठक कर कम्प्यूटर शिक्षकों का वेतन 10 हजार से बढ़ाकर पी.आर.टी. स्केल के बराबर 21715 रुपए करने का फैसला किया था लेकिन अभी तक वेतन वृद्धि के आदेश लागू न होना कहीं न कहीं मनो सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता नजर आ रहा है। शिक्षक संघ के महासचिव राजिव सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री के लिए फैसले ही लागू नहीं हो रहे यह सरकार के लिए बेहद ङ्क्षचता का विषय है। कम्प्यूटर शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष बलराम धीमान ने बताया सरकार ने कम्प्यूटर टीचर्स के 3216 नए पद सृजित किए हैं जिनकी शैक्षिणक योग्यता हम पूरा करते हैं। 

Deepak Paul