बढ़ा हुआ वेतन न मिलने से नाराज कंप्यूटर टीचर्स, सोमवार को फिर से करेंगे आंदोलन

4/1/2018 1:18:28 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): अपने रोजगार को लेकर पिछले कई वर्षों से लगातार संघर्षरत प्रदेश भर के कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायकों में बीते दिनों मुख्यमंत्री से हुई बैठक में हल निकलने के आसार नजर आ रहे थे मगर एक बार फिर से शिक्षा विभाग ने 5000 कर्चारियों को बढ़ा हुआ वेतन देने की बजाय पुराना वेतन ही जारी कर दियाI शिक्षा विभाग द्वारा जारी जनवरी माह के वेतन आदेशों पर भड़के कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायक संघ ने 2 अप्रैल को सामूहिक रूप से एक साथ पंचकूला में शिक्षा विभाग के घेराव का ऐलान कर दिया हैI 

इससे पहले भी नाराज टीचर्स और लैब सहायक 21 मार्च को पंचकूला में प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई नतीजा न मिलने से एक बार फिर ये कर्मचारी आंदोलन का रास्ता पकड़ने को मजबूर हैंI 20 दिसम्बर को मुख्यमंत्री ने कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायक संघ के साथ आधिकारिक बैठक कर पहली जनवरी 2018 से कंप्यूटर टीचर्स को 10 हजार की जगह पीआरटी स्केल 21715/- रु और लैब सहायकों को 6 हजार की जगह स्किल्ड वेतन 11429/- रु  प्रति माह देने की घोषणा की थीI एक तो हजारों कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला और अभी मिला तो वही पुराना जिसमें सर्दियों की छुटियों के पैसे काट लिए गएI जिसे लेकर कंप्यूटर शिक्षक संघ और लैब सहायक संघ के तरफ से संयुक्त ब्यान जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुरेंदर प्योंत ने बताया  प्रदेश भर के शिक्षकों और लैब सहायकों में गहरा रोष है और 2 अप्रैल को स्कूल से सामूहिक अवकाश लेकर पंचकूला में प्रदर्शन करेंगे I

मुख्यमंत्री के आदेशों की सरेआम उड़ाई जा रही धज्जियां
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए वर्तमान में लगभग 5000 कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायक अपनी सेवाएं दे रहे हैं मगर अभी तक न तो इन कर्मचारियों के पद स्वीकृत है और न ही कंप्यूटर विषय को अनिवार्य किया गया है I जानकारी देते हुए लैब सहायक संघ के प्रधान प्योंत ने बताया तीन महीने बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री के आदेशों की पालना विभाग द्वारा नहीं की गई जो बेहद चिंताजनक है जिससे नाराज हजारों कर्मचारी एक बार फिर से जोरदार प्रदर्शन करेंगे I 


 

Nisha Bhardwaj