परेशानी: मंडियों में गेहूं की खरीद बंद होने से किसानों के माथे पर खिंची चिंता की लकीरें

4/17/2021 5:29:41 PM

करनाल (केसी आर्या): हरियाणा सरकार ने मंडियों में गेहूं की खरीद पर शनिवार व रविवार को रोक लगा दी है, जिसके बाद से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। आज शनिवार को मंडी में गेहूं लेकर पहुंचे किसान गेट पास न मिलने इस पशोपेश में हैं। उधर मौसम की नाराजी भी किसानों की परेशानी बढ़ा रही है।

गेहूं की खरीद जबसे शुरू हुई है, तब से मंडी में कोई ना कोई परेशानी जरूर आ रही है। अब पूरे हरियाणा में गेहूं का उठान सही तरीके से ना होने के कारण और मंडी में गेहूं की आवक ज्यादा आने के चलते सरकार ने मंडी में 2 दिन की गेहूं खरीद बंद कर दी है। 

उधर इंद्र देवता भी आकर किसानों को डरा रहे हैं। अगर बारिश होती है तो किसान से लेकर आढ़ती, सरकार सबका नुकसान होगा। बहरहाल, अब देखना ये होगा कि मंडी में 2 दिन शनिवार और रविवार को गेहूं की खरीद बंद करके जो उठान का काम किया जा रहा है उसके बाद सोमवार से मंडी की व्यवस्था सुचारू रूप से चल पाती है या नहीं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam