हरियाणा के इस जिले में कंडक्टर-ड्राइवर सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 12:58 PM (IST)
सिरसा : हरियाणा के सिरसा जिले में रोडवेज की चलती बस में ड्राइवर और कंडक्टर के बीच झड़प हो गई। झगड़े के चलते ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और बस बेकाबू हो गई जिस कारण वह सड़क से नीचे उतर गई। बस खेतों में जाकर रुकी। गनीमत रही कि बस में सवारियां नहीं थी। क्योंकि झगड़े के दौरान ड्राइवर ने सभी सवारियों को पहले ही नीचे उतार दिया था। वहीं सिरसा डिपो से रोडवेज टीएम सुधीर कुमार का कहना है कि यह मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच करवा रहे हैं और कंडक्टर व ड्राइवर का आपस में झगड़ा था। इसके चलते ऐसा हादसा हुआ है। फिलहाल दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह बस सिरसा डिपो से राजस्थान में पोकरण के लिए चलती है। शाम को सिरसा वापसी करती है। इस समय बस में बालसंमद निवासी ड्राइवर अशोक कुमार और कंडक्टर सिरसा निवासी सुरेंद्र की ड्यूटी थी। दोनों ही गुरुवार से पोकरण गए हुए थे। वहां पोकरण से वापसी आते समय बीकानेर में स्थित अर्जुनसर शहर के पास बस स्टैंड पर बस को रोकने और सवारी उतारने को लेकर दोनों में बहस हो गई। तब बस में सवार यात्रियों ने उनको समझाया और दोनों मान गए। ड्राइवर थाने में शिकायत देने की बात कहकर दूर चला गया। यह बस चौपटा से सिरसा आनी थी। इस रूट की कुछ सवारियां बस स्टैंड पर खड़ी थी, जिनको बस स्टैंड इंचार्ज ने बस में बैठा दिया। तभी ड्राइवर आ गया और कंडक्टर और उनके बीच दोबारा झगड़ा शुरू हो गया। झगड़ा देख कुछ सवारी पहले ही बस से नीचे उतर गई और कुछ को इंचार्ज ने उतार दिया। ड्राइवर और कंडक्टर बस लेकर चौपटा से सिरसा के लिए चले दिए। रास्ते में दोनों के बीच फिर नोकझोंक हो गई और इस झगड़े में बस रोड से नीचे खेतों उतर गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)