भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर हुआ व्यापारियों का सम्मेलन, हरियाणा के व्यापारियों ने की शिरकत

2/10/2018 7:13:58 PM

दिल्ली(कमल कंसल): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली निवास पर आज व्यापारियों का सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा व पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा शर्मा ने शिरकत की। सम्मेलन में हरियाणा के सैकड़ों व्यापारियों ने भी हिस्सा लिया और सरकार की नीतियों का जमकर विरोध किया। सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। आज हरियाणा के हालात इस बात की गवाही दे रहे है।

वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने जाटों से झूठे वायदे किए इसलिए जाट आज सरकार का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार खुद चाहती है कि समाज में टकराव हो लेकिन लोगों को सरकार के इस झांसे में नहीं आना चाहिए और भाईचारा कायम रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने 18 फरवरी को पानीपत में व्यापारी सम्मेलन करने का निर्णय लिया। सम्मेलन के बाद पूर्व स्पीकर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मौजूदा सरकार समाज के बांटने का काम कर रही है। ये सरकार खूद चाहती है कि समाज में टकराव हो। लोग आपस में लड़े।