अनुबंध कर्मियों को पक्का करो, नहीं तो करेंगे आंदोलन

6/16/2018 9:42:28 AM

चंडीगढ़(पांडेय): हाईकोर्ट से रद्द की गई हरियाणा की नियमितिकरण पॉलिसी पर रोक लगाने और अनुबंध कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करने की मांग पर अब कर्मचारी यूनियनें मुखर हो गई हैं। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन का ऐलान किया है। 

इसी सिलसिले में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने सभी विभागों में कार्यरत पार्ट टाइम व अनुबंध कर्मचारियों तथा केंद्रीय परियोजनाओं में कार्यरत कार्यकत्र्ताओं को लामबंद करने के लिए 17 जून को कर्मचारी भवन रोहतक में राज्यस्तरीय सम्मेलन बुलाया है। इस सम्मेलन में नई रणनीति तैयार कर सरकार पर दबाव बनाने का कार्यक्रम तय किया जाएगा। कर्मचारी संघ ने साफ किया है कि यदि कोई विभाग या बोर्ड किसी अनुबंध कर्मचारी को नौकरी से निकालने का प्रयास करता है तो कर्मचारी संघ किसी तरह से चुप नहीं बैठेगा। 

Rakhi Yadav