दूसरे फेज के मेनिफेस्टो में शहीद किसानों के लिए कांग्रेस करेगी ये बड़ी घोषणा, खड़गे ने किया खुलासा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 05:02 PM (IST)
दिल्लीः हरियाणावासियों के लिए कांग्रेस ने आज दिल्ली में 7 गारंटियों वाला घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस के घोषणा पत्र का यह पहला फेज था। बता दें कि कांग्रेस पार्टी अबकी बार 2 फेज में घोषणा पत्र जारी करेगी। दूसरा फेज चंडीगढ़ में जारी होगा। पहले फेज में महिलाओं, युवाओं व गरीबों पर कांग्रेस पार्टी का खास फोकस रहा। वहीं मल्लिकार्जुन खरगे ने दूसरे फेज के घोषणा पत्र को लेकर बड़ा खुलासा कर किया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुसार दूसरे फेज के घोषणा पत्र में कांग्रेस का खास फोकस किसानों पर रहेगा। उन्होंने बताया कि अगले चरण के घोषणा पत्र में किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के लिए पार्टी स्मारक बनाने का घोषणा करेगी। इसके अलावा शहीद किसानों के परिवारों को सरकारी नौकरी का वादा है।
गौरतलब है कि पहले चरण के घोषणा पत्र में किसानों को एमएसपी की गारंटी कानून का कांग्रेस ने वादा किया है। इसके अलावा सरकार बनने पर निर्धारित समय में किसानों के खाते में फसल मुआवाज देने का वादा किया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)