CM के शर्मनाक बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस व अाप ने की इस्तीफे की मांग(VIDEO)

11/18/2018 1:47:46 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को लेकर सीएम द्वारा दिए गए बयान पर बवाल मच गया, जिसका कांग्रेस और अाम अादमी पार्टी के नाताओं ने जमकर विरोध किया। उनकी मांग है कि सीएम खट्टर रेप जैसी घटनाओं से पीड़ित महिलाओं व बच्चियों से माफी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दें

हालाकि सीएम खट्टर बयान को लेकर अपनी सफाई दे चुके हैं, लेकिन विरोधी ट्वीट के जरिए उन्हें घेरे जा रहा है। विरोध में सबसे पहले काग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, अाम अादमी पार्टी नेता अलका लांबा और नवीन जयहिंद ने ट्वीट किया। जिसकी कड़े शब्दों में निंदा की गई। 

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट 
उऩ्होंने लिखा कि महिला विरोधी-खट्टर सरकार, करे बेटियों का तिरस्कार! हरियाणा के CM खट्टर जी की निन्दनीय टिप्पणी- “रेप की अधिकतम घटनायें उनके साथ होतीं है जो लड़कों के साथ उठती-बैठतीं व घूमती-फिरतीं है” बढ़ते रेप व गैंगरेप की घटनाओं का दोष महिलाओं के चरित्र पर मढ़ना बेहद शर्मनाक! माफ़ी मांगे CM

अाम अादमी पार्टी नेता अलका लांबा
उन्होने कहा कि BJP के हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर की बेटी-बहनों को लेकर शर्मनाक सोच.. बेटियों के साथ बलात्कार को सही ठहराते हुए, बलात्कारियों को बचाते हुए..ऐसी सोच एक संघी मानसिकता वाले कि ही हो सकती है..

अाप नेता नवीन जयहिंद
रेपिस्ट मानसिकता के मुख्यमंत्री है ? खट्टर साहब शर्म नही आती। रेपिस्टों के सरगना की तरह बात कर रहे है।रेपिस्टों को सजा देने की बजाय रेपिस्टों को बढ़ावा दे रहे है,5 साल की बच्ची के साथ रेप होता है वो किसके साथ घूमती है।रेप पीड़ित छेड़खानी पीड़ित लड़कियों महिलाओ से माफी मांगो सीएम खट्टर

Deepak Paul