कांग्रेस व इनैलो किसान हितैषी नहीं: धनखड़

5/8/2017 8:09:04 AM

चंडीगढ़ (धरणी):हरियाणा के कृषिमंत्री ओ.पी. धनखड़ ने कहा कि राज्य के हर किसान को जोखिम फ्री बनाने में हरियाणा सबसे आगे है। इनैलो व कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में किसानों के लिए कुछ नहीं किया। मगर अब जब सरकार किसानों की मदद करती है तो विपक्षी जनता को भ्रमित करने और बरगलाने का काम करते हैं। 

राज्य के किसानों को जोखिम फ्री बनाने की दिशा में उठाए कदमों का हवाला देते हुए कृषिमंत्री ओ.पी. धनखड़ ने कहा कि जब 26 अक्तूबर को भाजपा की सरकार बनी और काम संभाला तो गेहूं की बुआई पर खाद का संकट आया था। उस समय अधिकारियों से पता किया तो पाया कि हुड्डा सरकार केवल 35 हजार टन खाद स्टॉक में छोड़ गई थी। जबकि हरियाणा में 11 लाख टन खाद की जरूरत होती है। 

उन्होंने कहा कि उसके बाद गेहूं की फसल पर भारी ओलावृष्टि हुई और नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने प्रति एकड़ 12 हजार का मुआवजा दिया। बाद में कपास भी मक्खी का प्रकोप आया तो कपास के किसानों को भी मदद दी। इस तरह सरकार ने पहले ही वर्ष में किसानों को 2200 करोड़ का मुआवजा बांटा। जो कि रिकार्ड है।