कांग्रेस के बागी बिश्नोई का हुड्डा पर निशाना, बोले- अपने दम पर सरकार नहीं ला सकते भूपेंद्र सिंह हुड्डा

6/14/2022 5:17:15 PM

डेस्क : 10 जून को हुए राज्यसभा चुनावों ने हरियाणा की राजनीति को बदल दिया है। जहां चुनावों में कुलदीप बिश्नोई ने जो खेल खेला उसका भुगतान कांग्रेस पार्टी को हार से चुकाना पड़ा। उन्होंने अपनी ताकत का एहसास तो कांग्रेस को करा ही दिया है। 

वहीं कांग्रेस के बागी बिश्नोई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा अपने दम पर कभी भी हरियाणा में कांग्रेस की सरकार नहीं बना सकते। उन्होंने ये भी कहा कि मेरी और हुड्डा की लड़ाई में अजय माकन पिस गए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी जाति व बेटे दीपेंद्र हुड्डा को बढ़ाने में लगे हुए हैं। बिश्नोई ने राहुल गांधी पर भी भड़ास निकालते हुए कहा कि मुझे पार्टी का अध्यक्ष बनाने का वादा करके उन्होंने उनके साथ वादाखिलाफी की। वह हुड्डा के दवाब में आकर काम करते हैं।

बताया जा रहा है कि जब कुलदीप बिश्नोई से दूसरी पार्टी में शामिल होने का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में इस बारे में समर्थकों से पूछकर दो दिनों में फैसला लिया जाएगा। वहीं बिश्नोई ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के बारे में कहा कि वह एक ईमानदार व अच्छे मुख्यमंत्री है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana