कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा ने भरा नामांकन, भूपेंद्र हुड्डा भी रहे मौजूद
punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 05:12 PM (IST)
करनाल: हरियाणा में लोकसभा चुनावों को अब ज्यादा समय नहीं रहा, ऐसे में प्रदेश में नामांकन भरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। लोकसभा चुनावों को लेकर हरियाणा में आज नामांकन का तीसरा दिन है। वहीं करनाल सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा ने नामांकन भर दिया है। उनके साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है और कांग्रेस ही जीतेगी। विधानसभा प्रत्याशी के सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि त्रिलोचन सिंह ने पर्चा भरा है लिस्ट बाद में आ जाएगी।
जानें कौन है दिव्यांशु बुद्धिराजा
कांग्रेस ने जिस दिव्यांशु बुद्धिराजा को लोकसभा का टिकट करनाल से दिया है वह युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय माने जाते है। मूल रूप से वह गोहाना के रहने वाले है और लंबे समय से राजनीति में सक्रिय है। कॉलेज के दिनों में पंजाब यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष बनने के बाद दिव्यांशु NSUI के अध्यक्ष बने और छात्र राजनीति में उनका आगाज हो गया। कहा जाता है कि वह बेहतर रणनीतिकार भी है। दिव्यांशु 2013 से कांग्रेस से जुड़े है और दीपेंद्र हुड्डा के काफी नजदीकी माने जाते है। करनाल से दिव्यांशु को टिकट देकर कहीं न कहीं कांग्रेस ने भी पंजाबी कार्ड खेला है।
करनाल और पानीपत में पंजाबी बड़ी संख्या में है और अगर दिव्यांशु उन्हें साथ लाने में कामयाब होते है तो भाजपा के समीकरण बिगड़ सकते है। ये नहीं भूलना चाहिए कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने हरियाणा से पहली बार सबसे युवा नेता को टिकट दिया है जिस वजह से युवा भी कांग्रेस को बड़ी संख्या में वोट कर सकते है। सुबह से काफी लोगों से बात हुई, ये चुनाव भाजपा के लिए इतना आसान नहीं रहने वाला है, बाकी वक्त बताएगा। दिव्यांशु के लिए सबसे बड़ी चुनौती करनाल के सभी कांग्रेसियों को साथ लाना रहेगी, अगर वह इसमें कामयाब हो गए तो उनकी जीत काफी हद तक सुनिश्चित होने की संभावना है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने करनाल लोकसभा से पहली बार किसी खत्री पंजाबी को टिकट दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)