कांग्रेस ने वंशवाद की राजनीति को दिया बढ़ावा: मोदी

5/11/2019 9:18:17 AM

रोहतक(अमरदीप): कांग्रेस के गढ़ रोहतक में आयोजित जनसभा में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों की खोपड़ी अहंकार से भरी हुई है। गांधी परिवार व हरियाणा में हुड्डा परिवार का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वंशवाद की राजनीति को ही बढ़ावा दिया है, जबकि पार्टी के शीर्ष स्तर के नेताओं को हमेशा पीछे रखा गया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल कैसे देश चलाया यह समस्त देशवासी जानते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी अहंकार में डूबे रहे, जबकि गरीब और गरीब होता रहा,देश में भ्रष्टाचार बढ़ता रहा, काला धन अर्थव्यवस्था में घुसता रहा। उन्होंने 1984 में दिल्ली में सिखों पर हुए कत्लेआम पर कांग्रेसी नेता द्वारा दिए गए एक साक्षात्कार में तीन शब्द हुआ तो हुआ पर भी घेरा। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेसी नेता राजीव गांधी के अच्छे दोस्त रह चुके हैं व कांग्रेस अध्यक्ष के गुरू भी हैं। ऐसे नेताओं के लिए जीवन का कोई मूल्य नहीं है।  

वन रैंक वन पैंशन,पुलिस मैमोरियल,वार मैमोरियल-राष्ट्र रक्षा और राष्ट्र नीति को लेकर कभी कांग्रेस बात नहीं करती। पानीपत में समझौता ब्लास्ट हुआ तो पाक आतंकियों को भगा दिया गया व कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद का नाम लेकर नया शिगूफा छोड़ दिया। मोदी ने कहा कि आतंकी हमारे देश पर हमला करते रहे,लेकिन यूपीए ने इससे निपटने के लिए कुछ नहीं किया।  

रोहतक(अमरदीप): कांग्रेस के गढ़ रोहतक में आयोजित जनसभा में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों की खोपड़ी अहंकार से भरी हुई है। गांधी परिवार व हरियाणा में हुड्डा परिवार का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वंशवाद की राजनीति को ही बढ़ावा दिया है, जबकि पार्टी के शीर्ष स्तर के नेताओं को हमेशा पीछे रखा गया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल कैसे देश चलाया यह समस्त देशवासी जानते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी अहंकार में डूबे रहे, जबकि गरीब और गरीब होता रहा,देश में भ्रष्टाचार बढ़ता रहा, काला धन अर्थव्यवस्था में घुसता रहा। उन्होंने 1984 में दिल्ली में सिखों पर हुए कत्लेआम पर कांग्रेसी नेता द्वारा दिए गए एक साक्षात्कार में तीन शब्द हुआ तो हुआ पर भी घेरा। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेसी नेता राजीव गांधी के अच्छे दोस्त रह चुके हैं व कांग्रेस अध्यक्ष के गुरू भी हैं। ऐसे नेताओं के लिए जीवन का कोई मूल्य नहीं है।  

वन रैंक वन पैंशन,पुलिस मैमोरियल,वार मैमोरियल-राष्ट्र रक्षा और राष्ट्र नीति को लेकर कभी कांग्रेस बात नहीं करती। पानीपत में समझौता ब्लास्ट हुआ तो पाक आतंकियों को भगा दिया गया व कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद का नाम लेकर नया शिगूफा छोड़ दिया। मोदी ने कहा कि आतंकी हमारे देश पर हमला करते रहे,लेकिन यूपीए ने इससे निपटने के लिए कुछ नहीं किया।
 
होशियारपुर (राजेश जैन): सिखों की हत्यारी कांग्रेस बेहद अहंकारी है। 1984 के दंगों पर प्रायश्चित करना तो दूर की बात अब गांधी परिवार के निकट सहयोगी सैम पित्रोदा कह रहे हैं ‘जो हुआ सो हुआ’। ये शब्द प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां पार्टी उम्मीदवार सोमप्रकाश कैंथ के पक्ष में रोशन ग्राऊंड के विशाल मैदान में  आयोजित  रैली दौरान कहे। मोदी ने कांग्रेस पर लगातार वार करते कहा कि करीब 3 दशकों तक कांग्रेस सिखों के हत्यारों के केस को लटकाती रही।

भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही धूल फांक रही फाइलों को खोज कर हत्यारे कांग्रेसियों को जेलों में भी पहुंचाया व सजा भी दिलाई। सिखों के ऐतिहासिक स्थान श्री करतारपुर साहिब का देश से कुछ ही दूरी पर बंटवारे के समय पाकिस्तान में रह जाना कांग्रेस की ही नालायकी है और अब जब हमने इस ऐतिहासिक स्थल को खोलने के प्रयास शुरू किए तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया, जिससे कांग्रेस का सिख विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ।

देश के फौजियों के साथ कांग्रेस ने वन पैंशन, वन रैंक के नाम पर 500 करोड़ रुपए की राशि जारी करके बहुत बड़ा खिलवाड़ किया, जबकि भाजपा सरकार वन पैंशन, वन रैंक स्कीम के अंतर्गत अब तक देश के सैनिकों को 35 हजार करोड़ रुपए की राशि जारी कर चुकी है। उन्होंने कहा कि दोबारा सत्ता में आने पर भाजपा सरकार पंजाब के किसानों की पानी की एक बूंद भी दुश्मन देश पाकिस्तान को नहीं जाने देगी।

कांग्रेस ने देश को ठगने का कोई भी मौका हाथ से नहीं छोड़ा, लेकिन इस चौकीदार ने देश की व्यवस्थाओं को ठीक करने का हर संभव प्रयास किया, जिसकी बदौलत देश में सुरक्षा का विश्वास पैदा हुआ। उन्होंने बड़े जोश से कहा कि दुश्मन के घर में घुसकर उसे मारने का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान उन्होंने मंच पर पहुंचते ही सिर झुका कर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का अभिवादन करते हुए उनसे आशीर्वाद हासिल किया।  

kamal