कांग्रेस हाईकमान ने 40 दिन में पलटा आदेश, यमुनानगर के निलंबित 2 कांग्रेस नेताओं को किया बहाल
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 11:18 AM (IST)

चंडीगढ़: कांग्रेस हाईकमान के आदेशों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का एक और आदेश निरस्त कर दिया गया है। दरअसल, 2 मार्च को यमुनानगर के 2 बड़े नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष ने निलंबित करने के आदेश जारी किए थे। इन नेताओं पर निकाय चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगाया गया था।
अब फिर से प्रदेश अध्यक्ष ने एक और पत्र जारी किया है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष की ओर से लिखा गया है कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी और हरियाणा में पार्टी मामलों के प्रभारी द्वारा मामले पर पुनर्विचार करने के परिणामस्वरूप, पार्टी से दो नेताओं के निष्कासन के संबंध में दिनांक 2 मार्च, 2025 के कार्यालय आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है। जिन नेताओं का निलंबन रद्द हुआ है उनमें यमुनानगर के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा और अनिल गोयल का नाम शामिल है।
लैटर की कॉपी हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की ओर से सांसद और संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बी. के. हरिप्रसाद और यह प्रभारी जितेंद्र बघेल और प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे को भी भेजी गई है।
बताया गया कि निलंबन के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष शर्मा ने दावा किया था कि वे पार्टी के सब्वे सिपाही हैं और उन्होंने पार्टी विरोधी किसी भी गतिविधि में भाग नहीं लिया है। उन्होंने कहा, मैंने हमेशा कांग्रेस पार्टी के लिए ईमानदारी और समर्पण के साथ काम किया है। भविष्य में भी मैं अपनी पार्टी के खिलाफ नहीं जा सकता। मैं अपना पक्ष रखने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलूंगा। वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि यमुनानगर के पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल गोयल तथा राकेश शर्मा काका को किसी की पसंद न पसंद के आधार पर पार्टी से नहीं निकाला जा सकता है।
नगर निगम चुनाव के दौरान पार्टी अध्यक्ष द्वारा इन दोनों नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया था और इसी के विरोध में कुमारी शैलजा ने राष्ट्रीय महामंत्री से बात की। शैलजा ने कहा कि राकेश शर्मा तथा अनिल गोयल पहले भी पार्टी में थे और अभी पार्टी में है और पार्टी में ही रहेंगे। शैलजा के इस बयान के लगभग 2 घंटे बाद कांग्रेस हाई कमान द्वारा एक पत्र जारी करके दोनों नेताओं की वापस पार्टी में ले लिया है।