पहलगाम हमले पर अशोक अरोड़ा की प्रतिक्रिया, बोले- हर कदम में केंद्र के साथ है कांग्रेस

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 08:31 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्वमत्री अशोक अरोड़ा ने पहलगाम में हुए नरसंहार को बड़ी साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि इस साजिश के तह तक जाना, इसे बेनकाब करना, हत्यारे आतंकवादियों को चुन चुन कर सजा देना केंद्र सरकार का दायित्व है और कांग्रेस पार्टी इस मामले से संबंधित हर उठाए कदम में केंद्र सरकार के साथ खड़ी है। केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाकर आतंकवादी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से इस मुद्दे को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने के लिए भी कहा है।

अशोक अरोड़ा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पर्यटन उद्योग कश्मीर के लिए एक रीड की हड्डी की तरह है। न केवल वहां की सरकार बल्कि हर आम व खास व्यक्ति को किसी न किसी तरह से पर्यटन उद्योग का लाभ मिलता है। लेकिन इस तरह से वहां पहुंचे पर्यटकों के नाम पूछ पूछ कर हत्या करना सीधे तौर पर इशारा करता है कि यह लोग वहां के पर्यटन उद्योग को खत्म करना चाहते हैं। 

अशोक अरोड़ा ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का सिरमौर है लेकिन कुछ देश विरोधी ताकतें जम्मू कश्मीर के अमन चैन को खत्म करना चाहते हैं। ताकि इससे पर्यटन उद्योग प्रभावित हो। अरोड़ा ने कहा कि धारा 370 के खत्म होने के बाद आतंकवादियों द्वारा की गई यह बड़ी घटना देश, समाज व अंतराष्ट्रीय स्तर पर खतरे की घंटी है। इसलिए इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एक बड़े एक्शन की जरूरत है और केंद्र सरकार को पूरी ताकत के साथ न केवल इसमें संलिप्त विरोधियों को समाप्त करना होगा, बल्कि आगे भी कोई ऐसा कुकृतय करने की न सोच पाए इसके लिए बड़ा संदेश अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर देना होगा। 

उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में भारत देश की हर राजनीतिक पार्टी को एकजुट होना चाहिए और जिस वक्त बात देश की है, देश की अस्मिता की हो तो ऐसे में राजनीति को एक साइड रखते हुए राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ देश विरोधियों को उनकी औकात दिखाए जाने की जरूरत है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static