किसानों को मौत के लिए उकसाने के लिए कांग्रेस नेता जिम्मेदार : कंवर पाल

3/9/2021 11:48:30 AM

चंडीगढ़ : आंदोलनरत किसानों की मौतों के मामलों को लेकर शिक्षा मंत्री कंवर पाल और कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल के बीच जमकर विवाद हुआ। भुक्कल ने सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा था कि राज्यपाल अभिभाषण में आंदोलरत किसानों की शहादत के लिए एक शब्द भी नहीं कहा गया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसानों को मौत के लिए उकसाने के लिए कांग्रेस के नेता जिम्मेदार हैं।

कांग्रेस विधायकों पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलनरत किसानों की मौत पर हमें भी दुख है। किसी की भी मौत दुखदायी होती है लेकिन बॉर्डर पर किसानों की मौत के लिए कांग्रेसी व वे नेता सीधे-सीधे जिम्मेदार हैं जिन्होंने बुजुर्ग किसानों को भी धरने पर बैठने के लिए उकसाया। भुक्कल द्वारा कृषि कानूनों को काला कानून बताने पर शिक्षा मंत्री ने सीधे-सीधे पूछा कि आप बताएं कि कृषि कानून में क्या काला है? उन्होंने कहा कि सदन को गुमराह करने की कोशिश न करें। उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि आप तथ्यों पर आधारित बात करें। उन्होंने कहा कि सदन में हर तथ्य प्रस्तुत करने और जानकारी देने को तैयार हैं कि कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल में कौन सी फसल कितनी खरीदी गई और कितना भुगतान किया गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana