ससुर मंत्री- बहू पार्षद, फिर भी विकास को तरसा बादशाहपुर- राजेश यादव
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 08:34 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): जिस क्षेत्र के ससुर और बहू दोनों ही सरकार में हो। सत्ता में भी उन्हीं की सरकार हो और इसके बाद भी क्षेत्र का विकास न हो तो जनता ऐसे जन प्रतिनिधियों का क्या करेगी। पिछले 11 साल से सत्ता में भाजपा सरकार है और बादशाहपुर के हालात बद से बदत्तर हो गए हैं। बिन बारिश सड़के दरिया बनी रहती हैं। यहां ससुर कैबिनेट मंत्री हैं और बहू स्थानीय पार्षद है फिर भी विकास के नाम पर बादशाहपुर निवासियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
यह बात कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता राजेश यादव ने कही। उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यहा विकास के नाम पर लोगों को केवल झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं। प्रशासन यहां सीवर की समस्या को दुरुस्त करने के नाम पर सुपर सकर मशीन भेजने की बात करता है, लेकिन इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं करता जिसके कारण लोगों को परेशान होना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि पहले तो अधिकारी और जन प्रतिनिधि बारिश में ही यहां पानी भरा होने की बात कहते थे, लेकिन अब तो काफी समय से बारिश ही नहीं हुई है बावजूद इसके भी बादशाहपुर की सड़कें दरिया बनी हुई हैं। जिसकी जवाबदेही के लिए कोई भी अधिकारी या जन प्रतिनिधि आगे नहीं आ रहा है।