''विनेश फोगाट को कांग्रेस ने बनाया बलि का बकरा'', भाजपा नेता का विधायक पर तीखा हमला
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 08:18 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया) : कांग्रेस नेता व पहलवान विनेश फोगाट पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने जमकर हमला बोला है। नेता तेजेंद्र ढुल ने तीखा हमला करते हुए कहा कि विनेश फोगाट को कांग्रेस ने बलि का बकरा बनाया है। ढुल ने कहा पांच साल के बाद उनके पास कोई काम नहीं होगा।
तेजेंद्र ढुल ने कहा कि कांग्रेस ने विनेश की पहलवानी भी छुटवा दी। अब विनेश विधायक बनने के बाद अच्छी परफॉर्मेंस नही कर पर रही है। जो जनता के बीच जाकर काम करना चाहिए उसमें वह असफल रहीं। ढुल ने कहा, विनेश फोगाट का राजनितिक भविष्य अंधकार में है। जनता देखेगी 5 साल के बाद उनके पास को काम नहीं होगा।
विधायक को कार्यप्रणाली की जानकारी नहीं- ढुल
ढुल ने कहा, विनेश को कार्यप्रणाली की जानकारी ही नहीं कि किस अधिकारी के पास फोन करना है। मामला किसी विभाग का होता है, विधायक फोन किसी दूसरे विभाग में लगा देती हैं। तेजेंद्र ढुल जींद में निकाय चुनाव में सिंबल पर चुनाव लड़ने की बात पर जवाब देते हुए मीडिया से बात कर रहे थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)