मंत्रियों का भत्ता बढ़ाए जाने पर कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने दी प्रतिक्रिया(VIDEO)

11/19/2019 5:51:40 PM

चंडीगढ़(रोहतक): बढ़े हुए भत्तों पर कांग्रेस विधायक ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि जरूरत के हिसाब से सरकार भत्तों में बढ़ोतरी करें। उनका कहना है कि चंडीगढ़ में 50 हजार रुपए में मंत्रियों को मकान नहीं मिलता इसलिए सरकार ने भत्ते बढ़ाए हैं। विज पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा वो हमेशा एक्शन मोड में रहते हैं, लेकिन उन्हें कानून व्यवस्था भी सुधारनी चाहिए।

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने कल बैठक कर मंत्रियों को मकान भत्ता 50 हजार रुपए से बढ़ा कर 80 हजार रुपए कर दिया है। मंत्रियों को 20 हजार रुपए बिजली भत्ता भी दिया जाता हैं।
वहीं बत्रा ने प्रदेश में कांग्रेस को 31 सीट मिलने पर बीबी बत्रा ने माना की भाजपा के 75 पार के नारे के कारण कांग्रेस हारी है।

वहीं सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की समस्या के प्रति सरकार का असंवेदनशील रवैया है, उन्होंने खट्टर के किसानों को चावल वाले बयान पर भी कहा की मुख्यमंत्री की बातों से किसानों का दिल टूट गया है। सरकार के इस रैवये से किसान पिसता जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के हालात से अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता है।

Shivam