कांग्रेस के विधायक चिरंजीव राव भी पहुंचे रायपुर, वोटिंग वाले दिन सभी डायरेक्ट आएंगे चंडीगढ़

6/4/2022 6:52:47 PM

डेस्क : राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जबरदस्त खींचतान चल रही है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को क्रॉस वोटिंग का ज्यादा डर सता रहा है। इसलिए क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए दो दिन पहले 27 विधायकों को रायपुर भेज दिया था वहीं अब कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव भी पहुंच गए है। अब कुल 28 विधायक रायपुर पहुंच गए है। वहीं अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा, किरण चौधरी, कुलदीप विश्नोई ही बचे है। 

गौरतलब है कि हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों पर 10 जून को मतदान होने वाले हैं। पार्टी को डर है कि उसके कुछ विधायक राज्यसभा की सीटों के लिए होने वाले मतदान में क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं। इसलिए कांग्रेस ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर दी है। हरियाणा से कांग्रेस के 31 में से 30 विधायक दो दिन पहले दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई हाईकमान के बुलावे के बावजूद दिल्ली नहीं पहुंचे थे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana