कांग्रेस विधायक ने विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का किया धन्यवाद, बोले असेंबली में लिए ऐतिहासिक फैसले

5/20/2022 8:12:15 PM

चंडीगढ़(धरणी): विधायकों के अधिकारों को बढ़ाने के लिए फैसले लेने पर एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का आभार व्यक्त किया। नीरज शर्मा ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ने अभी तक कई ऐसे अभूतपूर्व फैसले किए हैं, जिससे कि विधायकों के मान सम्मान में बढोतरी हुई है। चाहे अधिकारियों द्धारा विधायक का फोन उठाने का मामला हो, विपक्षी विधायकों का सरकारी बोर्ड पर नाम लिखने का मामला हो, विधायकों को झंडी देने का काम हो या बिना भेदभाव के विपक्षी विधायक को सर्वश्रेष्ठ विधायक का खिताब देने का फैसला हो।  विधानसभा सत्र में जीरो ओवर की बातों का जवाब देने का फैसला हो या पहली बार लोक सेवा समिति का अध्यक्ष विपक्ष के विधायक को बनाने का फैसला हो। विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा पिछले ढाई साल में किए गए फैसले, ऐतिहासिक है। 

इस सिलसिले को आगे बढाते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने एक और फैसला लिया है, क्योकि विधानसभा सत्र में 6-6 महीने का समय होता है। इसलिए अब हर विधायक एक माह में तीन अतारांकित प्रश्न पूछ सकता है। इसका जवाब विभाग को समय रहते देना पडेगा। विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए उनसे मांग की है, कि लोगो की समस्या को ध्यान में रखते हुए हर माह पूछे जाने वाले तीन प्रश्नों की संख्या को बढ़ाया जाए, ताकि हर विधायक अपने क्षेत्र की समस्या उठा सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai