पाकिस्तान विश्वास के लायक नहीं, दुनिया में... दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से की ये मांग

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 04:44 PM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : जिले के गांव शेखूपुर जट आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रोहतक लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके साथ झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल का शेखूपुर जट में पहुंचने पर कांग्रेस सांसद का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत l 

आतंकियों को पोषित करने वाला देश है पाकिस्तानः हुड्डा

इस मौके पर कांग्रेस सांसद से जब भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का उलझन और युद्ध विराम को लेकर सवाल पूछा गया तो कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पोषित करने वाला देश दुनिया में घोषित हो चुका है और पाकिस्तान भरोसे लायक और विश्वास लायक देश नहीं है और ये बात सारी दुनिया जानती है और कल जो युद्ध विराम की घोषणा हुई है।

सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग 

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि सरकार लोकसभा का विशेष सत्र और एक सर्व दलीय बैठक बुलाए क्योंकि हमने विपक्ष के नाते अपना पूरा समर्थन और सहयोग हमारे देश की सेना और सरकार को देने का कार्य किया है और उसे विशेष सत्र में हमारी सेना के पराक्रम और शौर्य आभार व्यक्त कर सकें और पूरे देश की तरफ से संयुक्त एक संदेश पूरी दुनिया में जाए और सरकार पहलगांव में हुए आतंकी हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका द्वारा युद्ध विराम की घोषणा तक सारे पहलुओं पर बिंदुवार सरकार देश के सामने रखें और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं और क्या आगे उठाए जा सकते हैं इन बातों को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए और सर्व दलीय बैठक भी बुलाई जाए जिसमें प्रधानमंत्री स्वयं भी मौजूद रहेl

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static