कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा का बयान: संगठन सृजन से पार्टी होगी मजबूत, भाजपा की गलत नीतियों को जनता समझेगी
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 08:12 PM (IST)

करनालः कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि उन्होंने हरियाणा में जिला प्रधान बनने के साथ ही संगठन सृजन अभियान शुरू किया है, जो गुजरात और मध्यप्रदेश में भी चलाया जा चुका है। इस साल के अंत तक पूरे देश में संगठन का सृजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के चुनावों में संगठन की कमी महसूस हुई, लेकिन राहुल गांधी और खड़गे जी की नई पहल से अब पार्टी को जमीन से मजबूत किया जाएगा और भाजपा की गलत नीतियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे संगठन से संतुष्ट हैं तो उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी चाहने वाले होते हैं, लेकिन अगर कोई बीच में बाधा डालेगा तो पार्टी को नुकसान होगा। 9 सितंबर को प्रधानमंत्री के गुरदासपुर जाने पर शैलजा ने कहा कि उन्हें हर जगह जाना चाहिए जहां नुकसान हुआ है, जैसे हरियाणा, पंजाब, कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड।
बाढ़ के संदर्भ में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हरियाणा समेत सभी प्रभावित राज्यों को पूरी मदद देनी चाहिए। मुआवजे में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए और राज्य सरकार को भी पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। प्रदेश में कांग्रेस की हार के कारणों पर उन्होंने कहा कि पार्टी काम कर रही है और सभी को मिलकर चलना होगा। टिकट वितरण में एकतरफा रवैये से पार्टी को नुकसान हुआ। भविष्य में सब मिलकर काम करेंगे ताकि पार्टी मजबूत हो।
प्रदेश अध्यक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि यह निर्णय हाइकमान करेगा। उदयभान के कार्यों पर भी उन्होंने कहा कि हाइकमान तय करेगा। हरियाणा में बढ़ती बारिश, बांध टूटने, पानी, बिजली और खाने की समस्या पर उन्होंने चिंता जताई। उन्होंने वोट चोरी के आरोप भी लगाए और कहा कि भाजपा को इस पर जवाब देना होगा, साथ ही चुनाव आयोग को भी जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए।