सही राय के लिए कांग्रेस ढूंढ लें एक ट्यूटर: अनिल विज

3/7/2018 6:44:06 PM

चंडीगढ़ (धरणी): स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने संसद में नर्सिंग कौंसिल बनाने के बात रखी। उन्होंने कहा वास्तव में यह नर्सिंग कौंसिल तभी बन जाना चाहिए था जब हरियाणा बना था। लेकिन पूर्व सरकारों ने पंजाब के नर्सिंग कौंसिल प्रावधान को तो अपना लिया परंतु उसे हरियाणा के मुताबिक कभी लागू नहीं किया। इस कारण से वैलिड नर्सिंग कौंसिल कभी हरियाणा में बन नहीं सके और पिछली सरकारों ने बिना नर्सिंग कौंसिल से नर्सिंग कॉलेज खोलने की इजाजत दे दी।

अनिल विज की विधानसभा में कुलदीप शर्मा के साथ नोंकझोंक हुई। सदन के अंदर कांग्रेस की भूमिका को लेकर विज ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन है इनकी आज ऐसी स्थिति है जिसे देख कर लगता है कि जबरदस्ती लाकर विधानसभा में बिठाए हैं।

विधानसभा में किए गए गन्ने के प्रदर्शन को लेकर अनिल विज ने कहा कि उनके पास कई मुद्दे नहीं हैं, कल उन्होंने पकोड़े तले गन्ने को लेकर हरियाणा में कोई मुद्दा नहीं है मैं उनको राय दूंगा कि वह कोई ट्यूटर ढूंढ लें जो उनको सही राय देगा।