जींद उपचुनाव: हार मानने के बाद भी जीत की आस लगाए है कांग्रेस

1/29/2019 11:21:47 PM

जींद(कमल): जींद विधानसभा सीट पर अब तक सबसे ज्यादा बार जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस जींद उपचुनाव पर एक तरह से हार स्वीकार कर ली है। यह दावा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद के बयानों पर किया जा रहा है। उनका कहना कहना है कि कांग्रेस पार्टी जींद विधानसभा सीट पर कमजोर रही है। जबकि अबतक जींद विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली पार्टी कांग्रेस ही रही है। कांग्रेस 1967 से लेकर 2005 तक के बीच हुए चुनावों में कांग्रेस ने पांच पर जीत दर्ज की है, जिनमें से तीन बार दिग्गज नेता मांगेराम गुप्ता ने कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़े थे। हालांकि आजाद ने अंत में जींद उपचुनाव में जीत का दावा किया।

बता दें कि हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद से मुलाकात करने के कांग्रेस के कई विधायक दिल्ली पहुंचे थे। मुलाकात के दौरान विधायक शकुंतला खटक गीता भुक्कल, जय वीर बाल्मीकि, जयतीर्थ दहिया, करण दलाल, कुलदीप शर्मा, ललित नागर समेत 12 विधायक मौजूद रहे। विधायकों का कहना है हमने नए प्रभारी से हरियाणा के राजनीतिक हालात पर चर्चा की प्रभारी को बताया आज हरियाणा में कांग्रेस को अगर वापस सत्ता में लाना है भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कमान सौंपना जरूरी है।

Shivam