Aravalli Hills Row : अरावली को लेकर SC के फैसले पर बोले कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता हुड्डा- यह एक ऐतिहासिक फैसला
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 07:15 PM (IST)
डेस्क : अरावली पर्वत श्रृंखलाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले पर जो स्टे लगाया है उसे लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उसके लिए आभार जताया है। उनका कहना है कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट बहुत कम मामलों में स्वत संज्ञान लेता है।
इस मामले को लेकर देश के बहुत से प्रदेशों से है लोगों की आवाज उठ रही थी। अब सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला ही अरावली को बचाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी नोटिस दिया था। लेकिन वह मंजूर नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि हरियाणा सरकार अपना स्टैंड क्लियर करें कि सुप्रीम कोर्ट में उनका क्या स्टैंड है। उन्होंने कहा कि अरावली पर्वत एक तरह से हरियाणा के फेफड़े हैं अगर फेफड़े खराब हो जाते हैं तो बहुत ज्यादा नुकसान होता है।