कांग्रेस में फिर दिखी खींचतान, दादरी में कार्यकर्ता को स्टेज से उतारा, फिर हुआ हंगामा

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 07:41 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : हरियाणा कांग्रेस में आपसी खिंचतान रूकने का नाम नहीं ले रही है। चरखी दादरी में कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह व सह प्रभारी आईसीसी सचिव जितेंद्र बघेल के सामने ही स्टेज से उतारने को लेकर कांग्रेसियों में काफी तू-तड़ाक देखने को मिली। इस घटनाक्रम को लेकर जितेंद्र बघेल ने एक नेता को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए नजर भी आए।

बता दें कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह व हरियाणा सह प्रभारी जितेंद्र बघेल सोमवार को दादरी में वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान कार्यक्रम में पहुंचे थे। रासिवासिया धर्मशाला में दोनों नेता स्टेज पर पहुंचे ही थे कि कुछ देर में स्टेज पर बैठने को लेकर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। काफी देर तक हंगामे के बीच एक कांग्रेसी को दूर ले जाया गया। 

बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद जितेंद्र बघेल ने महिला नेत्री से अपने लोगों को शांत करवाने और अनुशासन बनाए रखने की बात कही। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील धानक ने फोन पर बताया कि कार्यक्रम में कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। ऐसे में पूरा मामले बारे हाईकमान को अवगत कराया जाएगा। मामले में जो भी पदाधिकारी हो या कोई और, तुरंत नोटिस देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static